मोहखेड:-ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग में इन दिनों जमकर भ्रष्टाचार चल रहा है। स्थिति यह है, कि कार्यपालन यंत्री से लेकर एसडीओ, इंजीनियर सब अपनी मनमर्जी से काम करने में लगे हुए हैं। साथ ही शासन के पैसे का जमकर दुरूपयोग किया जा रहा है। हम बात कर रहे हैं, मोहखेड़ विकासखंड के तहत ग्राम पंचायत रजाडा में बनने वाली ग्रेवल मार्ग की। इस सड़क को बनाने के लिए 2021 को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई थी। यह सड़क गांव में रजाडा से मोरंडढाना तक ग्रेवल मार्ग बनना था। यह निर्माण कार्य आरईएस विभाग द्वारा किया जाना था, लेकिन इस बात को साढ़े तीन साल बीत गए हैं, अभी तक मौके पर यह सड़क का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है।
सूचना पटल पर नही लिखवाई लंबाई
इधर सड़क पर लगे सूचना फलक बोर्ड में ठेकेदार सड़क कि लंबाई नही लिखवाने से ग्रामीणो मे असमंजस का विषय है.कोई 1600 मीटर और कोई 26 मीटर सड़क कि लंबाई बता रहा है.ऐसे में यह तय नही हो रहा है यह कितने मीटर मार्ग बनना है।
ग्रामीणो का आरोप मापदंड के विपरीत बनाई जा रही सड़क
मोरंड़ढाना के रहने वाले ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों कि मिलीभगत के चलते ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य में शासन के मापदंडों को दरकिनार रखते हुए मनमर्जी मुताबिक काम किया गया है.नीचे जमीन पर बिना मुरम डाले फाइनल कोड़ किए जाना एंव पुलिया निर्माण में घटिया गुणवत्ताहीन मटेरियल उपयोग किए जाने से सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले पुलिया छतिग्रस्त हो चुकी है.
किसानों के सड़क बनी मुशीबत,कैसे ले जाये मंडी में सब्जी
मोरंडढाना में पड़ी आधी-अधूरी सड़क के कारण इन दिनो जरा सी बारिश होने से सड़क दलदल व कीचड़ में तब्दील हो जाती है.जिससे ग्रामीण और स्कूल-कालेज के बच्चों के लिए आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.वही सबसे ज्यादा किसानो को परेशान होना पड़ता है उक्त क्षेत्र में सबसे अधिक सब्जी उत्पादन होती है जहा से रोजाना गाडी निकलती है लेकिन सड़क खराब होने के चलते वाहन नही आ पाते है जिससे किसानो को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
ग्रामीण नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू से करेंगे
सड़क निर्माण में ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से सड़क निर्माण कार्य में की जा रही लापरवाही व अधूरी पड़ी सड़क को लेकर ग्रामीणजन जिले के सांसद विवेक बंटी साहू के पास पहुचकर शिकायत कर सड़क की जांच किए जाने को लेकर ज्ञापन सौपेंगे. इनमें उपसरपंच आत्माराम देशमुख,ग्रामीण तुकाराम गाडरे,देवराव राउत,सहसू पराडकर, बाबूलाल पराडकर, सीताराम गाडरे,राजू गाडरे, पंडरी गाडरे,सुनील गाडरे,प्रदीप गाडरे,युवराज गाडरे, अभिनंदन गाडरे,बबलू पराडकर, दीपक गाडरे,शुभम राउत,साहेबराव पराडकर, गुलाब पराडकर, लतीश राउत,अर्जुन नागलेकर,मुन्नालाल गाडरे,माखन पराडकर, राजेश पराडकर, दीलिप पराडकर, कन्हैया घाघरे,ईठोबा घाघरे,रामदास घाघरे शामिल है।
इनका कहना
ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों कि सांटगाठ से सड़क निर्माण कार्य नियमो को दरकिनार रखते हुए किया गया है.
तुकाराम गाड़रे,ग्रामीण
कार्य अभी पूर्ण भी नही हुआ कि पुलिया छतिग्रस्त हो गयी.बता दे ठेकेदार द्वारा पुलिया निर्माण में उपयुक्त मटेरियल जमकर लापरवाही बरती गयी.
सहसू पराडकर, ग्रामीण
सूचना पटल पर लंबाई न लिखवाने से ग्रामीणो में असमंजस का विषय है.सड़क कितने मीटर लंबी बनना है.कोई कुछ कहता और विभाग कुछ और कहता है.
साहेबराव पराडकर, ग्रामीण
ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में मनमानी बरती जा रही है.सबंधित आरईएस के अधिकारी से बात करने पर टालामटोली जवाब दिया जाता है.
भगवानदास घाघरे,महामंत्री भाजपा मंडल सावरी
यह मामला मेरे संज्ञान में उक्त मामले को लेकर मै कलेक्टर से बातचीत कर मामले की जांच करवाउंगी.
ममता मदन साहू,जिला पंचायत सदस्य मोहखेड़
उक्त सड़क निर्माण में फीलिंग का कार्य बाकि है जल्द ही पूर्ण करवा दिया जाएगा.
अरसद हैदरी,उपयंत्री आरईएस

