घोड़ावाड़ी =बीते दिनों से लगातार झमा झम बारिश से व्यापारियों का धंधाशनिवार को सुबह से दो-तीन बार झमाझम बारिश हुई। इससे दिन भर बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। व्यापारी ग्राहकों का इंतजार करते रहे। कामकाजी लोग छाता लगाकर घरों से निकले। शाम के वक्त आसमान से बादल कम होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि ठिठुरन बढ़ने से लोग जल्द ही घरों में दुबक गए।बारिश और बादली से कई दिनों से जनजीवन प्रभावित है।5दिनों से को लगातार झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब 10 बजे बूंदाबांदी कम हुई। इसके बाद 12 बजे फिर एक घंटे तक काले बादल झमाझम बरसे लगातार हुई बारिश से बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। सड़कों पर पैदल, दोपहिया वाहन नहीं दिखे। एकाध चौपहिया वाहन दिखाई दिए। जरूरी कामकाज के लिए ही लोग घरों से छाता लगाकर निकले। बाजार में दिन भर सन्नाटा पसरा रहने से व्यापारी खासे मायूस दिखे। रोजाना कमाने-खाने वालों को दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो रहा है।काम न मिलने से लौट जाते हैं मायूस दो वक्त की रोटी चलाना मुश्किल है। मजदूरी करने वाले मजदूर भी अपने काम पर नहीं पूछ पा रहे है इससे वो कैसे अपना जीवन यापन करेंगे छोटे दुकानदारों का खासा नुकसान हम छोटे दुकानदारों का रोज कमाना और खाना होता है। बारिश में ग्राहकों के न आने से घर चलाना मुश्किल हो गया।बिक्री न होने से मायूस दुकान ने बताया कि बिक्री हो या नहीं, खर्चे बने रहते हैं। मौसम की मार से बिक्री प्रभावित रही। इससे जरूरत भर की भी कमाई नहीं हुई। हुआ चौपट सड़क रही सुनसान सडक पर कोई भी दिख नहीं रहा जिससे व्यापारियों का धंधा ना होने से व्यापारियों के चेहरे पर मायूसी छाई रही

