15 औद्योगिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं भूमिपूजन
जिले की इकाइयों में आयेगा 559.60 करोड़ का निवेश छिंदवाड़ा - पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के हजारों बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार
छिंदवाड़ा। आर्थिक विकास एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया जिसमें छिंदवाड़ा के विकास के लिए 15 नई यूनिट का वर्चुअल के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। इस आयोजन के तहत छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र बोरगांव में सांसद श्री बंटी विवेक साहू जी शामिल हुए। सांसद श्री साहू ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में 15 नई इकाइयों में 559.60 करोड़ का लोकार्पण और भूमिपूजन मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्चुअल किया गया है इन उद्योगों के माध्यम से 1450 लोगों को रोजगार के अवसर पैदा होंगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के विकसित भारत बनाने और मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी के द्वारा प्रदेश को तेजी से आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने अपने उदबोधन में बताया कि छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र में उद्योगों को बढ़ावा देना उद्योग लगाने के लिए भूमि एवं सुविधाओ की व्यवस्था करना मेरा हर संभव प्रयास रहेगा, जिससे हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा उद्योग लगने से छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। उन्होंने अंत में जिले की जनता द्वारा ऐतिहासिक जीत के लिए आभार प्रकट करते हुए संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए कटिबध होने का वचन दिया।
इस अवसर पर कलेक्टर अजय देव शर्मा, पूर्व मंत्री नाना मोहोड, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय धवले, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष राजू परमार एवं सभी उद्योगपति उपस्थित थे। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हस्ते औद्योगिक विकास केन्द्र, खैरीतायगांव - बोरगांव में वर्चुवल के माध्यम से किए गए लोकार्पण एवं भूमिपूजन में मध्यप्रदेश, इण्डस्ट्रीयल, डेव्हलपमेंट कार्पाेरेशन लि. क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर के अंतर्गत, औद्योगिक विकास केन्द्र खैरी बोरगांव एवं औद्योगिक क्षेत्र लहगडुआ में 559.60 करोड़ की लागत की 15 औद्योगिक परियोजनाओं में मेसर्स एन.डी.पेपर वर्क्स, मेसर्स यू.के.आर इंडस्ट्रीज लि, मेसर्स जीवा आर्गेनिक प्रा लि, मेसर्स जेडीएस ट्रांसफार्मर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स रंगजी फूड प्रोसेसिंग, मेसर्स ऋग्वेद हेल्थ केयर फार्मा प्रा.लि., मेसर्स मे. दिव्य कैलाश फूड्स, मेसर्स केसरिया इंडस्ट्रीज, ऑर्गोसिन्थ केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स गुगनानी इंडस्ट्रीज, मेसर्स आशीर्वाद इंडस्ट्रीज, मेसर्स ए.व्ही.जे.एग्रिको प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स कनेक्ट पैकेजिग इण्टरनेशनल एलएलपी, मेसर्स इण्टरपैक पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स एसेन हर्व्स इण्डेया प्रा लि शामिल हैं।

