:- परसवाड़ा विकासखंड अधिकारी द्वारा ग्राम शेरपार के प्राथमिक शाला का गत माह औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्कूल के प्राथमिक शिक्षक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। साथ ही यह भी संज्ञान में आया की शाला के कुछ शिक्षक अनियमित रूप से शाला में उपस्थित होते है वहीं इनके द्वारा बच्चों को डराया धमकाया भी जाता है। इस पर कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। अब उनके द्वारा जवाब प्रस्तुत करने के बाद। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने प्राथमिक शिक्षक भूपेश शरणागत शाप्राशा शेरपार (संकुल शाउमावि डोंगरिया) की एक वार्षिक वेतनवृद्धि तथा श्री खेमराज ठाकरे प्रभारी जनशिक्षक (प्राथमिक शिक्षक) की 02 वार्षिक वेतनवृद्धि रोकने के आदेश जारी किए गए है। वहीं एक प्रकरण शाप्राशा टिकरिया का भी सामने आया है जिसमे शाला में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक श्री रूपेंद्र रावते द्वारा स्कूली कार्यो में नियमित रूप से अनियमितता बरती जा रही है। जांच के लिए जनजातीय कार्य विभाग के मंडल संयोजक को निर्देशित किया गया था। जांच उपरांत ज्ञात हुआ कि प्राथमिक शिक्षक रावते 01 जून से निरंतर शाला में अनुपस्थित है। साथ ही विगत शैक्षणिक सत्र 2023 में भी इनका शाला में अनियमित रूप से उपस्थित होना पाया गया। समस्त तथ्यों को संज्ञान में लेकर कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने प्राथमिक शिक्षक रूपेंद्र रावते की एक वार्षिक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश जारी किए है।

