छिन्दवाड़ा/ 07 जुलाई 2024/ जबलपुर में 20 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली रीजनल इन्डस्ट्री कॉन्क्लेव के सम्बंध में जिले के उद्योगपतियों व उद्योग संघों की बैठक कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गत दिवस कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री सी.पी.राय, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, उप संचालक उद्यानिकी, महाप्रबंधक उद्योग व लघु उद्योग भारती संघ के अध्यक्ष तथा जिले के उद्योगपति उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कॉन्क्लेव में जिले से अधिक से अधिक उद्यमियों को उपस्थित होने के लिये रजिस्ट्रेशन करने की सलाह दी । उन्होंने महाप्रबंधक उद्योग को अपने प्रबंधक/सहायक प्रबंधकों को लक्ष्य देकर 500 उद्योगपतियों का रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए । कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित उद्योगपतियों से आग्रह किया कि जो निवेश के इच्छुक हैं, वे अपने प्रस्ताव दें ताकि चर्चा कर उन्हें जोड़ा जा सके । उन्होंने जिले के विकास के लिये सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर कार्यवाही करने की सलाह दी तथा सभी उद्यमियों को आश्वस्त किया कि आपकी समस्याओं को सुलझाने के लिये पूर्ण प्रयास किये जायेंगे ।

