आश्रम परिसर में एक पौधा परिवार के नाम पौधारोपण का आयोजन
आश्रम परिसर में फलदार एवं औषधि के पौधे होंगे आरोपित आज
खातेगांव । प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन शनिवार से प्रारंभ हुआ शनिवार को दादाजी भक्तों ने आश्रम परिसर पहुंचकर गुरुदेव के दर्शन पूजन किया एवं परिसर में गुरु सेवा करते हुए शाम को गुरुदेव साधक संत दादाभाई के सानिध्य में भजनों का आनंद लिया। दादाजी धूनी वाला दरबार शामला हिल्स भोपाल में साधक संत दादाभाई गुरुदेव के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जायेगा, गुरु शरण में पहुंचकर भक्त शिष्य परिवार गुरु भक्त गुरु पूजन करेंगे एवं कई शिष्य गण आज दीक्षा प्राप्त करेंगे गुरु नाम लेकर अपना जीवन सफल बनाएंगे। जानकारी देते हुए दादाजी धूनी वाला दरबार शामला हिल्स भोपाल अनुज भैया, प्रदीप साहू खातेगांव ने बताया कि इस वर्ष साधक संत दादा भाई के सानिध्य में 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का उत्सव आश्रम परिसर में आयोजित किया जाएगा। साधक संत दादा भाई के सानिध्य में आश्रम परिसर में, निशांत पूजन, गुरु पूजन गाड़ी पूजन, चरण पादू का पूजन के साथ हे एक पौधा परिवार के नाम पौधारोपण का आयोजन किया जाएगा। गुरुदेव के सानिध्य में एक पौधा परिवार के नाम पौधारोपण कार्यक्रम 21 जुलाई दोपहर 11 बजे से आश्रम परिसर में फलदार पौधे के साथ औषधि वाले पौधो से पौधारोपण का होगा ।एक पौधा परिवार के नाम अभियान में दादाजी सेवा भक्त मंडल खातेगांव को 11 पौधे नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सारिका नरेंद्र चौधरी की ओर से प्राप्त हुए, पांच पौधे दिलीप भैया सोनी सपना गारमेंट्स खातेगांव की ओर से प्राप्त हुए, पांच पौधे दिनेश गारमेंट्स राठौर समाज अध्यक्ष की ओर से प्राप्त हुए, पांच पौधे विनोद सोनी अजनास रोड, माखन जोशी होलानी वेयर हाउस की ओर से पांच पौधे प्राप्त हुए एक पौधा बैकुंठ नर्सरी,की ओर से प्राप्त हुए।साधक संत गुरुदेव दादा भाई के सानिध्य में सभी भक्त शिष्य परिवार अपने-अपने परिवार की ओर से फलदार पौधा रोपण कार्यक्रम में पहुंचे। गुरुदेव की कृपा से गुरु पूजन के पश्चात भंडारे का आयोजन होगा दादाजी के निशान पूजन ध्वजा रोहण पादू का पूजन के साथ शिष्य परिवार गुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे इस अवसर पर दादाजी धूनी वाला दरबार में अनेक स्थानों से भक्ति एवं शिष्य परिवार पहुंचकर गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाएंगे अनादि काल से चली आ रही गुरु शिष्य परंपरा का निर्वहन आश्रम परिसर में आयोजित होगा।

