पांढुर्णा जिले में EKYC कार्य हेतु ग्राम राजना, सिराठा तथा अम्बाडा जाकर कलेक्टर ने किया रात्रि चौपाल एवम डोर टू डोर का निरीक्षण )
पांढुर्णा.राजस्व महाअभियान के दूसरे चरण का कार्य दिनाँक 18 जुलाई से 31 अगस्त तक संचालित है। राजस्व महाअभियान 2.0 में बंटवारा , नामांतरण तथा भूअभिलेख त्रुटि सुधार, नक्शा तरमीम राजस्व प्रकरणों के साथ साथ भूमि के EKYC का कार्य भी किया जा रहा है । पांढुरना जिले में प्रथम राजस्व अभियान जो कि दिनांक 1 जनवरी 2024 से 15 मार्च तक संचालित हुआ, में 83432 भूमिधारको के EKYC आधार से लिंक किए गए तथा प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजस्व महाअभियान 2.0 के लिए भी पूर्व की भांति अन्य विभागों के अधिकारियों को नोडल तथा सहायक नोडल बनाया गया है इनको पांच से दस गांवों तक निरीक्षण पर्यवेक्षण का कार्य सौंपा गया है इनके द्वारा, इनको सौंपे गए प्रभार क्षेत्र में शाम के समय भी कार्य किया जा रहा है संध्या काल में जो ग्राम चौपाल लगाई जा रही है उसका अवलोकन कलेक्टर ने तहसील पांढुरना के ग्राम राजना, सिराठा अंबाडा में किया । इन सभी ग्रामों में ग्राम सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, द्वारा लगन पूर्वक कार्य किया जा रहा भ्रमण एवम निरीक्षण के दौरान यह भी देखा गया कि ग्राम कोटवारों तथा द्वारा कृषकों को बुलाने तथा सूचना देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है, कृषि भूमि धारकों में EKYC कराने के लिए काफ़ी उत्साह देखा गया । EKYC के उन मामलों में कठिनाई आ रही है जिनमें भूमि संयुक्त धारक है तथा उनमें से कुछ बाहर के ज़िलों अथवा प्रदेशों में रहे लगे हैं हालांकि राजस्व विभाग ने समग्र की अनिवार्यता समाप्त कर दी है जिससे आधार नम्बर लाकर बाहर रहने वाले भूमि धारकों के भाई बहन अथवा रिश्तेदार भी उपस्थित होकर EKYC करवा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान नेहा सोनी एसडीएम पांढुरना विनय प्रकाश तहसीलदार ललित चौधरी सीईओ जनपद उपस्थित रहे .
सभी भूमिधारकों से अपेक्षा की गई वह इस अभियान का लाभ उठाकर अपनी भूमि की आधार से ई केवाईसी संबंधित ग्राम पंचायत, नगर पालिका नगर परिषद में जाकर करवा लें। पांढुरना जिले के अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा जिस लगन से कार्य किया जा रहा है उससे इस बार भी जिले के अव्वल नंबर रहने की पूर्ण संभावना है।

