सच की आँखे न्यूज़ उमरेठ :- जन शिक्षा केन्द्र परासिया के माडल स्कूल खिरसाडोह में पाँच दिवसीय एफ. एल. एन. का रिफ्रेशर प्रशिक्षण कक्षा तीसरी एवं चौथी में अध्यापन कराने वाले शिक्षको का जारी है। इसी संदर्भ में जिले के परियोजना समन्वयक जे. के. इड़पाची के साथ राज्य शिक्षा केन्द्र से जिले की एफ. एल. एन. प्रभारी हर्षिता शर्मा प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर प्रशिक्षणार्थीयो से रुबरु हुये एवं प्रशिक्षण की बारिकियों से शिक्षको को अवगत कराया। डी. पी. सी. द्वारा शिक्षको को बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। जिले की एफ.एल. एन. प्रभारी द्वारा शिक्षको को शिक्षक संदर्शिका के बेहतर उपयोग के साथ वर्क बुक पर कार्य कराने का मार्गदर्शन प्रदान किया। इस दौरान विकास खण्ड के स्रोत समन्वयक श्याम कुमार गुन्हेरे, बी. ए. सी. चंद्रशेखर कुशवाह, सी.ए. सी. प्रदीप सूर्यवंशी, सुमरन बट्टी, वीरेन्द्र शर्मा, रतिपाल हनोते, जय कुमार आर्य, मनोज उइके विशेष रूप से उपस्थित रहें। साथ ही प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर निश्चल ब्रज, मनोहर पवार, सियालाल धुर्वे, सरिता परिहार, जितेन्द्र चौरे, सुखदयाल सरेयाम, मुकेश मालवीय, झमल सिंग डेहरिया द्वारा शिक्षकों को छोटी,छोटी बातों से अवगत कराया जा रहा है। प्रशिक्षण प्रभारी दुर्गेश पवार एवं राजेश धुर्वे ने बताया कि वर्तमान समय में प्रशिक्षण. के प्रथम चरण में 194 शिक्षको का प्रशिक्षण आरंभ है। आने वाले सप्ताह से शिक्षको का दूसरा चरण आरंभ होगा।

