50 मीटर दूरी पर कार के अंदर मिला युवक
जुन्नारदेव ----- शनिवार सुबह कट्टा नदी के तेज बहाव में नागद्वारी की यात्रा पर निकले पांच युवक कार सहित बह गए थे। कर श्रद्धालुओं को स्थान या ग्रामीणों द्वारा बचा लिया गया था वही एक श्रद्धालु कर सहित बह गया था जिसकी तलाश रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार की जा रही थी सोमवार दोपहर में रेस्क्यू टीम ने गुमशुदा श्रद्धालु को घटना स्थल से 50 मीटर की दूरी पर ढूंढ लिया जहां कर के अंदर श्रद्धालु फंसा हुआ मिला जिसे निकालने में रेस्क्यू टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी वहीं कर बुरी तरह रेट में फंस जाने के कारण नहीं निकाली जा सकी थी। मृतक व्यक्ति नागपुर निवासी शैलेश कुशवाहा उम्र 36 वर्ष बताया गया जिनके परिजन भी मौका स्थल पर पहुंच चुके थे। वहीं अन्य चार युवक रविवार रात्रि में ही नागपुर रवाना हो चुके थे। 
घटनास्थल पर जिला कलेक्टर शिलेन्द्र सिंह, एसपी मनीष खत्री सहित अनुभागी अधिकारी राजस्व कामिनी ठाकुर, तहसीलदार राजेंद्र टेकाम नायब राजीव नेमा, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रश्मि चौहान, जुन्नारदेव थाना प्रभारी राकेश बघेल, बिचबहरी सचिव गुरु प्रसाद बानवंशी, सचिव प्रदीप शिववंशी सहित रेस्क्यू टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

