घोड़ावाड़ी ।ग्राम पंचायत पुरैना खालसा के सरपंच सचिव और पच ने 2 स्कूल और 1 आंगनवाड़ी मे पन्नी बिछाई गई मेंटेनेंस नहीं होने और लगातार बारिश के कारण शहर और आसपास की 2 स्कूलों और 1आंगनवाड़ी की छतों से पानी टपकने लगा है। टपकती छतों के कारण स्कूलों के अधिकांश कमरों के फर्श पानी से भर गए हैं। ऐसे में मजबूरन बचे हुए चंद कमरों में ही क्लासें लगानी पड़ रही हैं। सोमवार को ग्राम पंचयात के दो स्कूलों और 1आंगनवाड़ी में जाकर हालात देखे। तो पाया कि लगातार बारिश के कारण स्कूल भवनों की छत से पानी की बूंद गिरने लगी है। जिससे बच्चों की परेशानियां बढ़ गई हैं। 1-1 करके सूखे फर्श वाले कमरों की संख्या कम होती जा रही है और 1-1 कमरे में 5 क्लासें लगाने की स्थितियां बन रही हैं। स्कूल भवन में हो रही परेशानियों के कारण, आधे बच्चों ने तो स्कूल आना भी बंद कर दिया है। जर्जर स्कूलों में खतरा बढ़ गया है। ऐसे स्थिति में ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव ने स्कूल भवनों की छतों मे पन्नी बिछाई जिससे की जुमेदार अधिकारी ने ना एके देखा ना उस स्कूल की छतें से पानी टपक रहा है उसको देखा ऐसा रहा हमारे देश का पढ़ाई इस्थर बच्चों की पढ़ाई को लेकर ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक और पच लोगों ने मिलकर स्कूल और आंगनवाड़ी की छत पर पन्नी डाली गई

