विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था के तत्वाधान में हरियाली तीज सावन उत्सव आयोजित किया गया जिला अध्यक्ष अर्पिता शुक्ला ने बताया ,नंदीश्वर शिव मंदिर राजपाल चौक में जिला प्रभारी निशा मिश्रा द्वारा आयोजित हरियाली महोत्सव में राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती शरद मुकेश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही, गौरी शंकर के पूजन अर्चन के साथ ही बहने तीज के अवसर पर हरे रंग के परिधान में आई।
महिलाओं ने सावन के भजन,और कजरी गीत गाये, ओर हल्दी कुमकुम लगाकर सभी बहनों को सुहाग सामग्री वितरित की।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रभारी शरद मुकेश मिश्रा, जिला प्रभारी निशा मिश्रा, जिला अध्यक्ष अर्पिता शुक्ला, सीमा मिश्रा,पुष्पा दुबे, ममता तिवारी,पूजा तिवारी,शोभा पांडे, ममता तिवारी, सीमा मिश्रा ,एवं सभी विप्र बहनें उपस्थित रही।

