आपदा प्रबंधन के तहत दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन
स्वयंसेवी संस्थानों के साथ ही जनअभियान परिषद, एनयुएलएम,रॊटरी क्लब के पदाधिकारी हुए शामिल
*छिन्दवाड़ा*।आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल गृह विभाग म.प्र. शासन के निर्देशन में और कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे जिला प्रशासन छिन्दवाड़ा एवं यूनिसेफ मध्यप्रदेश के समन्वय से दो दिवसीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर आधारित विषय पर प्रशिक्षण कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयॊजित किया गया।जिसमें स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ ही जनअभियान परिषद, एनयुएलएम,रॊटरी क्लब के पदाधिकारी शामिल हुए। जिसके अंतिम दिन एस.डी.ई.आर.एफ. की टीम द्वारा खोज एवं बचाव तकनीक एवं उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही भूकंप आपदा प्रबंधन, समुदाय आधारित आपदा प्रबंधन, आगजनी प्रबंधन, सर्प दंश प्रबंधन एवं आकाशीय बिजली प्रबंधन के बारे में जानकारी प्रदान की गई। नगर निगम डूडा के प्रभारी आरएस बाथम ने
अपने उदबोधन में कहा कि इस दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान प्राप्त जानकारी से छिंदवाडा जिले में संभावित आपदाओं के प्रति लोगों की समझ विकसित होगी साथ ही आपदा के प्रभाव को कम करने में सहायक सिद्ध होगी । नगर निगम के फायर विभाग की टीम के द्वारा आपदा प्रबंध के उपाय बताये गये और उसका प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए । कार्यक्रम में आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल के तकनीकी विशेषज्ञ अभिषेक मिश्रा, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन, जिला होम गार्ड कमांडेंट एस.आर. आजमी और प्लाटून कमांडर एस.डी.ई.आर.एफ. गणेश कुमार धुर्वे, नगर निगम के सिटी मिशन मैनेजर उमेश पयाशी, श्रीमति शेवंती पटेल सहित लगभग 75 स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिभागियों ने सहभागिता की।

