ओलंपिक स्टेडियम ग्राउण्ड से शहीद अमित ठेंगे स्मारक तक तिरंगा यात्रा का आयोजन आज
छिन्दवाड़ा/ 10 अगस्त 2024/प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा आदि का आयोजन किया जाना है। जिला व तहसील स्तर, ब्लॉक स्तर एवं नगर परिषद स्तर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन करने के लिये कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री की उपस्थिति में शनिवार की शाम कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत जिले में आयोजित होने वाली तिरंगा यात्राओं के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर सहित नगर निगम, खेल विभाग, शिक्षा, जनजातीय कार्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिले में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां प्रारंभ हो चुकी हैं। तिरंगा यात्राओं का आयोजन 11 अगस्त से 14 अगस्त तक प्रतिदिन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने तिरंगा यात्रा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों के साथ तिरंगा यात्रा के रूट को लेकर चर्चा की और निर्देश दिए कि यात्रा का आयोजन नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद, पुलिस विभाग, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाये, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों को सहभागिता करने के लिये अपील की गई। राष्ट्रीय ध्वज संहिता के पालन एवं तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने यात्रा के दौरान उचित यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था और चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था सुनिश्चत करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने तिरंगा यात्रा के लिए पुलिस बैंड और झंडे की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। तिरंगा यात्रा में पंजीयन के लिये जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग में संपर्क किया जा सकता है।
जिला मुख्यालय में तिरंगा यात्रा का रूट- तिरंगा यात्रा का आयोजन 11 अगस्त 2024 को शाम 04 बजे ओलंपिक स्टेडियम ग्राउण्ड से शहीद अमित ठेंगे स्मारक तक और 12 अगस्त 2024 को शाम 04 बजे ओलंपिक स्टेडियम ग्राउण्ड से अमर ज्योति शहीद स्मारक तक एवं 13 अगस्त 2024 को शाम 04 बजे पोला ग्राउण्ड से शहीद स्मारक ओलंपिक ग्राउण्ड मेन गेट के सामने तक किया गया है ।

