छिन्दवाड़ा/ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिन्दवाड़ा में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य श्री लक्ष्मीचंद व श्री डी.डी. विश्वकर्मा के निर्देशन में महाविद्यालय के संगोष्ठी कक्ष में किया गया । इस आयोजन में ऊर्जा विभाग, भौतिक शास्त्र एवं भूगोल के सभी प्राध्यापकों के अतिरिक्त गणित एवं प्राणीशास्त्र विभाग के प्राध्यापकों के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का परिचय उद्बोधन एवं मंच संचालन विभागाध्यक्ष भौतिकी शास्त्र डॉ.जे.के.डोंगरे ने किया। कार्यक्रम में अंतरिक्ष में भारत के बढ़ते कदमों की जानकारी दी गई। साथ ही इस अवसर पर इसरो (Indian Space Research Organisation) बैंगलोर के द्वारा निर्मित चन्द्रयान अभियान की वीडियो फिल्मों का प्रदर्शन किया गया और विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधानकारक उत्तर दिया गया।

