वाहन चालको की आत्म और जान रक्षा के लिए उमरेठ पुलिस हर संभव प्रयासरत
जुन्नारदेव ;- आज रक्षा बंधन के हाट बाजार के दिन जिला पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के आदेशानुसार और परासिया एस डी ओ पी जितेंद्र जाट के मार्गदर्शन मे उमरेठ थाना प्रभारी विजय राव माहोरे ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बाजार हाट मे ग्राहको की समुचित सुरक्षा शांति और यातायात की सुचारू व्यवस्था बनाने के मद्देनजर वाहन चालकों को यातायात एव्ं सांकेतिक चिन्हों के नियमों का पालन करने के विषय में चालको को भलिप्रकार अवगत कराते हुए बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने वाले भाइयों और मातृशक्ति को समझाइए दी गई एवं उन्हें हेलमेट वितरण किया गया!!*

