जुन्नारदेव ------ स्थानीय जनपद पंचायत सभागार में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन गुरुवार 8अगस्त को किया गया। बैठक के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कामिनी ठाकुर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के संबंध में जानकारियां दी जिसमें 15 अगस्त को नगर के समस्त शासकीय कार्यालयों में सुबह 08.00 बजे अपने विभाग के सीमित अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। विजय स्तंभ पर 08.45 बजे ध्वज फहराया जायेगा इसके उपरांत राष्ट्रगान एवं मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया जायेगा।
स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न समाचार पत्रों में जारी किए जाने वाले विज्ञापनों को स्वतंत्रता संग्राम के संदेशों पर केन्द्रित किया जाएगा एवं विज्ञापनों को इस प्रकार नियोजित किया जाएगा कि 15 अगस्त को प्रदेश के समाचार पत्रों में शहीदों जिसमें मध्यप्रदेश के शहीद भी शामिल हो के संबंध में प्रसारित हो। बैठक के दौरान एसडीएम तहसीलदार, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे सहित सभी विभागों के प्रमुख, राजनैतिक दलों के नेता, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

