जुन्नारदेव ---- विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त शुक्रवार को जुन्नोरगढ़ पहली पायरी भगवान बड़ा देव मंदिर में पूजन अर्चन उपरांत दोपहर 1:00 बजे आदिवासी समुदाय भव्य रैली निकलेगा जो जुन्नौरगढ़ पहली पायरी से होते हुए नगरी क्षेत्र में प्रवेश करेगी जहां पर रैली का जगह-जगह स्वागत एवं सत्कार किया जाएगा रैली में आदिवासी समाज द्वारा आकर्षक वेशभूषा के साथ-साथ आदिवासी संस्कृति को दिखाया जाएगा। नगरीय क्षेत्र में निर्माण उपरांत रैली का समापन पहली पारी बड़ा देव मंदिर में किया जाएगा इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनूठी छटा बिखरेगी जहां पर आदिवासी संस्कृति के लोकगीत गायन सहित नृत्य आदि का आयोजन किया जाएगा। आदिवासी लोकगीत गायक प्रियांशी भलावी द्वारा सुंदर लोकगीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। आदिवासी समुदाय ने समस्त आदिवासी भाइयों सहित आम जनों से कार्यक्रमों में उपस्थित रहने की अपील की है। वहीं प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बिरसा मुंडा भवन वार्ड क्रमांक 14 से भव्य रैली नगर भ्रमण हेतु निकल जाएगी शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है।

