जुन्नारदेव ----- जिले में अवैधानिक गतिविधियां जैसे अवैध शराब विक्रय, जुआ, सट्टा पर कार्यवाही एवं नियंत्रण हेतु जिला पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जुन्नारदेव राजेश बंजारे के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी निर्देश के पालन में जन्नारदेव पुलिस के द्वारा रविवार रात्रि में चौकी डुंगरिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम पनारा के जंगल में जुआ खेलने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये कुल 3,20,000/-रूपये का माल मशरूका जप्त किया गया है।
पुलिस थाने से जारी विज्ञप्ति अनुसार रविवार 18 अगस्त को रात्रि में पुलिस थाना जुन्नारदेव को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि डुंगरिया चौकी अंतर्गत ग्राम पनारा के जंगल 8 नंबर में कुछ लोग मोटरसाइकिल से आकर ताश के पत्तों पर रूपया पैसा का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। जिसके आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना स्टाफ एवं चौकी डुंगरिया के स्टाफ के द्वारा रात्रि में ही संयुक्त रूप से पनारा 8 नंबर में दबिश दी गई। जिसमे आरोपी नेपाल सिंह राजपूत, प्रकाश कुमरे निवासी डुंगरिया और शिवजी टांडेकर निवासी बुर्रीकला जुआ खेलते मिले बाकी जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल तरफ भाग गए। पकड़े गए आरोपियों के पास से कुल 3000 रुपए , ताश के पत्ते, एक चार्जिंग वाला एलईडी बल्ब, एक तिरपाल और चार मोटरसाइकिल कीमती करीबन 3,20,000 रुपए को जब्त किया गया और आरोपियों के खिलाफ थाना में अपराध क्र 332/24 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम कर अन्य फरार आरोपीगण तौसीफ खान, निलेश आम्रवंशी, अशोक नरें, सुमित वर्मा उर्फ चुम्मा, गोपेश यादव उर्फ गोपू, शादाब खान एवं इनके अन्य साथियों की तलाश पतासाजी की जा रही है।
सराहनीय भूमिका ---- इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जुन्नारदेव निरीक्षक राकेश बघेल, चौकी प्रभारी डुंगरिया उपनिरीक्षक संजय सोनवाने, उपनिरीक्षक मुकेश डोंगरे, आरक्षक राम अवतार तिवारी, आरक्षक अनिल उईके, आरक्षक नीरज भलावी एवं सायबर सेल से आरक्षक आदित्य रघुवंशी का योगदान रहा।

