ग्रामीणों ने सड़क पर फोड़ दी शराब की बोतल.
धूमा शराब दुकान से गांव ले जायी रही थी शराब.
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के धूमा थाना अंतर्गत आने वाले गांवों में बोलेरो से अवैध शराब ले जायी जा रही थी। इसी दौरान ग्रामीणों को सूचना मिली कि एक बोलेरो वाहन से अवैध शराब बिकने गांव की ओर जा रही है।जिसके बाद ग्रामीणों ने गांव में घुसते ही शराब से भरा बोलेरो वाहन रोका और बोलेरो से शराब की पेटियों से बोतल निकालकर सड़कों पर सरेआम फोड़ दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शराब दुकान धूमा से ग्राम सलैया,मानकपुर, नागनदेवरी सहित अन्य गांव में ले जाकर अवैध शराब बेची जा रही थी। इसी दौरान ग्रामीणों ने बोलेरो वाहन को रोककर उसमें रखी लाखो रुपये की शराब को सड़क में ध्वस्त कर दिया।वही ग्रामीण पिछले कुछ दिनों से अवैध शराब और बिक्री को लेकर परेशान थे। वही ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले गांव में बिक रही अवैध शराब को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया था, लेकिन ठेकेदार लगातार गांवो में शराब की अवैध सप्लाई कर रहा था।

