ग्राम धनोरा से पद कावड़ यात्रा लेकर आदर्श ग्राम समिति द्वारा पिछले तीन वर्षों से ग्राम धनोरा से यह कावड़ यात्रा निकल जाती है जो की शिवानी बैंक गंगा जाती है जहां से मां बहन गंगा का जल लेकर वापस अपने ग्राम को आते हैं ग्राम में आकर ग्राम के सभी देवी देवताओं एवं शिवलिंग बनाकर यह जल से अभिषेक किया जाता है इसके पश्चात पूजा अर्चना करके महाप्रसाद के रूप में विशाल भंडारा भी कराया जाता है इस कावड़ यात्रा का श्रद्धालुओं द्वारा जगह भव्य स्वागत किया जाता है ऐसे ही आज हमारे भाजपा कुंडा मंडल अध्यक्ष कमलेश पटेल सरपंच अध्यक्ष डॉ मुकेश वर्मा द्वारा सभी कावड़ यात्रा भक्तों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं चाय नाश्ता की व्यवस्था भी किया गया चाय नाश्ता करने के पश्चात कावड़ यात्रा अपने ग्राम की ओर प्रस्थान हुई जहां आज ग्राम में पहुंचकर सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना की जाएगी

