मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.शास्त्री ने जानकारी दी है कि पांढुर्णा जिले के धनौरा सेक्टर के अंतर्गत ग्राम बोरपानी में बी.एम.ओ. पांढुर्णा के माध्यम से 27 अगस्त 2024 को एपिडेमिक फैलने तथा 02 व्यक्तियों की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त होने के तत्काल बाद बीएमओ व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ कॉम्बेट टीम रात्रि में ही घटना स्थल पर पहुंची तथा टीम द्वारा 137 लोगों की जाँच की गई। जिसमें 29 मरीजों को सिविल अस्पताल पांढुर्णा में भर्ती कराया गया। 56 मरीजों को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया तथा अन्य 52 मरीज जो कि सामान्य मौसमी बीमारियों से ग्रसित पाये गये उन्हें भी स्वास्थ्य उपचार सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ग्राम बोरपानी में स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिये शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें सभी मैदानी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा आवश्यक दवाईयों से त्वरित उपचार प्रदान किया जा रहा है। कलेक्टर पांढुर्णा अजय देव शर्मा सहित प्रशासन पुलिस के अधिकारियों ने भी मौका स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जिस बोर से दूषित जल की संभावना स्पष्ट हुई है उसको सील कर दिया है एवं तात्कालिक तौर पर पानी के टैंकर भेज कर पेयजल व्यवस्था की गई है। वर्तमान में स्थिति सामान्य है।

