छिंदवाड़ा। सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमकुंडा के मोक्षधाम में अंतिम संस्कार के लिए शेड बनवाने कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को पत्र लिखा है सांसद श्री बंटी विवेक साहू को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि ग्राम पंचायत जमकुंडा के मोक्षधाम शमशान के लिए न तो जमीन है और न ही शेड बनाया गया है जिससे वर्षा ऋतु में अंतिम संस्कार करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सांसद श्री साहू ने जमकुंडा में कलेक्टर को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर तत्काल मोक्षधाम के लिए शेड बनवाने को कहा ताकि अंतिम संस्कार के समय लोगों को परेशानी न हो।सांसद श्री साहू को यह भी शिकायत मिली थी कि ग्राम पंचायत में अंतिम संस्कार की व्यवस्था नहीं होने से गत दिवस एक व्यक्ति की मौत होने पर ग्रामीण एवं परिजनों को वर्षा में मुश्किल अंतिम संस्कार करना पड़ा।
बीएससी तृतीय वर्ष का शीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित करने प्राचार्य को सांसद श्री साहू ने लिखा पत्र
छिंदवाड़ा।सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने बीएससी तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने पर पीजी कॉलेज के प्राचार्य को पत्र लिखकर शीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए कहा है ।सांसद श्री साहू को बीएससी फाइनल ईयर के छात्रों द्वारा अवगत कराया गया था की परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने से उन्हें आगामी शिक्षा से लेकर रोजगार के अवसर नहीं मिल पा रहे है छात्रों ने शीघ्र ही परीक्षा परिणाम घोषित करने की सांसद से मांग की थी।
छात्रों की परेशानियों को देखते हुए सांसद ने पीजी कॉलेज के प्राचार्य को पत्र लिखकर और शीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए कहा

