ग्राम निमोटी में स्थित नागदेव मंदिर के आस पास की भूमि खसरा न 263 रकबा 7.174 हैक्टेयर में से 2 हैक्टेयर तथा खसरा न 251/1 रकबा 27.171 में से 1.172 हैक्टेयर कुल रकबा 3.270 में लगभग 84 अतिक्रम कर्ताओ द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था । दिनांक 9 /9/24 को SDM जुन्नारदेव के नेतृत्व में तहसीलदार , नायब तहसीलदार की टीम द्वारा अवैध अतिकरण हटाया गया । कार्यवाही में पुलिस प्रशासन ,ग्राम पंचायत की टीम द्वारा संयुक्त रूप से लगभग 11 घंटो की मसकद कर के अतिक्रमण हटाया गया ।गाइड लाइन के अनुसान अतिक्रमित की गई भूमि का बाजार मूल्य 3,59,70,000 रुपए है ।
उल्लेखनीय है की कुल 29 लोगो को ग्रामोदय योजना के तहत ग्राम निमोटी में खसरा न 262 में 15 ×30 के पट्टे प्राप्त हुए थे परंतु यह लोग अवैध रूप से पट्टे की जगह में ना रह के मंदिर के पास खसरा न 263,251 में अवैध दुकान & कच्चा मकान बना कर रह रहे थे

