सनातन धर्म और संस्कृति को जागरूक करने श्री राम लीला का बोरगांव में हो रहा बखान
खबर पांटुर्णा जिला के सौंसर तहसील के ग्राम बोरगांव मां शारदा धाम से जहां प्रयागराज से आई रामलीला दिनांक 8 सितम्बर से शुरू है जो नौ दिन तक प्रतिदिन रात्रि साढ़े आठ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक चलेगी जिसमें भगवान श्रीराम लीला का बखान राम कथा में श्रीराम की बाल लीला का बखान किया जाता जा रहा है, विश्वामित्र मुनि द्वारा वन में यज्ञ सम्पन्न कराने हेतु दशरथ जी के दो पुत्र राम और लक्ष्मण को वन में ले गए और वन में श्रीराम ने ताड़का और सुबाहु का वध किया साथ ही, बिना फन का बाण मारकर मारीच को सौ योजन दूर समुद्र के किनारे लंका में फेंक दिया, इस प्रकार भगवान श्री राम और लक्ष्मण ने सारे राक्षसों का धीरे-धीरे वध करके विश्वामित्र मुनि के यज्ञ को संपन्न कराया इस रामलीला को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मां शारदा धाम पवार कालोनी बोरगांव पहुंचे रहे हैं, रामलीला के संचालक पंडित विरेन्द्र दुबे ने बताया की आज की नई पीढ़ी जो सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से राम भगवान की लीला जो गांव-गांव में दिखाई जाती थी वह धीरे-धीरे लुप्त हो रही है हम हमारी संस्कृति और हिंदुओं को जगाने के लिए भगवान श्री राम जी की लीला का बखान कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से आकर बोरगांव में यह रामलीला 9 दिन तक चलेगी जिसमें सभी श्रद्धालु सादर आमंत्रित है
वाइट - पंडित विरेन्द्र दुबे
(रामलीला -संचालक)

