पांढुर्ना |पोला त्योहार एवम गोटमार मेला को दृष्टिगत रखते हुए जिला छिंदवाड़ा एवम पांढुरना जिले के आबकारी विभाग के टीम के द्वारा संयुक्त दबिश दी गई जिसमे पांढुरना जिले के वृत सौसर एवम पांढुरना में कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा सर के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी श्री अजीत इक्का सर के मार्गदर्शन में नवथल,बरगबोदी,सीतापार एवम मेहरखापा में अवैध शराब के विनिर्माण ,संधारण,विक्रय एवम परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए दबिश दी गई।उपरोक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जी एल मरावी सर,कैलाश चौहान सर आबकारी उपनिरीक्षक आकाश मेश्राम सर,नरेंद्र कुमार नागेश सर एवम आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे।उपरोक्त कार्यवाही में महुआ लाहन 4000 किलो एवम 35 लीटर हाथ भट्टी महुआ निर्मित कच्ची शराब बरामद कर जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1) च के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया।

