पुलिस जवानों ने परिजन को बुलाकर बैग और दस हजार रुपये सौंप कर कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया
जिला छिंदवाड़ा के थाना माहुलझिर क्षेत्र में ग्राम रेनीखेड़ा और ऑडिटोरिया के बीच जंगल में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 03-09-2024 को रात्रि 12:30 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल माहुलझिर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह ठाकुर, आरक्षक भूषण कुमार, आरक्षक मयंक पटेल एवं पायलट संजय चौबे ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि ग्राम रेनीखेड़ा और ऑडिटोरिया के बीच जंगल में बेहोशी की हालत में मिले मोहम्मद रियाज पिता अब्दुल हक निवासी वार्ड नं.14 मंसूरी मोहल्ला चांदामेटा को डायल 112/100 स्टाफ ने एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर तामिया अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ पीड़ित व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है। डायल-112/100 जवानों द्वारा परिजन से संपर्क कर उन्हे अस्पताल बुलाया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़ित व्यक्ति बीपी का मरीज है, अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने से जंगल में बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था जिसके पास बैग में 10 हजार रुपये नगद भी थे। डायल-112/100 जवानों ने परिजन को पीड़ित व्यक्ति का बैग और पैसे सुपुर्द कर कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया।

