अंधे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
प्रेमी ने हीं कुएं में फेंका था युवती को
जुन्नारदेव------ जुन्नारदेव थाना की डुंगरिया पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम भुतहा छाबड़ी में 26 अगस्त को कुंए में 22 वर्षीय युवती का शव मिला था। मृतिका की शिनाख्त ग्राम तेलीवट निवासी ज्योति धुर्वे उम्र 22 वर्ष के रूप में की गयी। कुएं के पास युवती का बैग भी मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया था।
इस अंधे हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने महज एक हफ्ते के भीतर ही कर दिया है । युवती की मृत्यु के संबंध में जांच उपनिरीक्षक संजय सोनवानी चौकी प्रभारी डूंगरिया के द्वारा सूक्ष्मता से की जिससे हत्या का खुलासा हुआ है। थाना प्रभारी राकेश बघेल से मिली जानकारी अनुसार प्रेम संबंध के चलते युवती को प्रेमी द्वारा ही कुएं में धकेल दिया गया था जिससे उसकी मौत हुई है। पुलिस द्वारा सघनता से जांच के दौरान विकास आरसे नामक युवक से युवती के प्रेम संबंध होने की पता चली तब पुलिस ने तहकीकात की और विकास को गिरफ्त में लिया जहां पर अपराधी द्वारा अपना जुर्म को बोला गया उसने बताया कि उसके किसी और अन्य महिला से प्रेम संबंध हो गए थे और मृतिका लगातार उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी जिसके चलते उसे कुएं में धकेल कर अपराधी फरार हो गया था। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या 103(1) का मामला कायम कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राकेश बघेल , चौकी प्रभारी डूंगरिया संजय सोनवानी सहित डूंगरिया और जुन्नारदेव चौकी का स्टाफ शामिल रहा।

