पांढुर्ना। 9 सितंबर को पांढुर्ना के गुरु नानक वार्ड स्थित गुरुद्वारा हाल में लाला जगत नारायण, पंजाब केसरी के संस्थापक एवं स्वतंत्रता सेनानी, की 43वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन पंजाब केसरी के ज़िला संवाददाता पंकज मदान के सहयोग से किया गया, जिसमें 60 लोगों ने रक्तदान किया।
विशेष जानकारी के अनुसार, शिविर में एबी नेगेटिव ब्लड ग्रुप के एक व्यक्ति ने रक्तदान किया। यह ब्लड ग्रुप बहुत ही दुर्लभ होता है, और इसकी संभावना लगभग एक लाख लोगों में से एक होती है। यह जानकारी ब्लड कैंप के हेड द्वारा दी गई।
शहर के प्रसिद्ध व्यापारी प्रदीप गुरनानी और उनकी धर्मपत्नी ज्योति गुरनानी ने भी इस शिविर में हिस्सा लिया और रक्तदान किया। उन्होंने 11वीं बार रक्तदान किया है। रक्तदान शिविर दोपहर 1:00 बजे शुरू होकर शाम 4:30 बजे संपन्न हुआ।

