निर्माणाधीन सीसी रोड गुणवत्तापूर्ण बनाने एवं ओवर ब्रिज के समीप प्रकाश व्यवस्था की नगर पालिका अध्यक्ष एवं सभापतियों ने की मांग
जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाताजुन्नारदेव ----- नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणधीन सीसी रोड गुणवत्ता पूर्ण बनाने एवं ओवर ब्रिज के समीप उचित प्रकाश व्यवस्था किए जाने के संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष, सभापति व पार्षदों ने एक ज्ञापन संभागीय अधिकारी मध्य प्रदेश रोड विकास प्राधिकरण एवं संबंधित निर्माण कार्य के ठेकेदार को सौपा।
नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे सभापति व पार्षदों के द्वारा संभागीय अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत भुजालिया नाले से राम तिराहे तक सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है इसी मार्ग पर ओव्हर ब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है जो नगर का मुख्य आवागमन का मार्ग है रात्रि के समय अंधेरा होने से अप्रिय घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है। सुरक्षा की दृष्टि से भुजालिया नाले से राम तिराहे तक उचित प्रकाश व्यवस्था की जाना अति आवश्यक है ।उक्त पत्र निर्माणाधीन कार्य के ठेकेदार के मुख्य रंजीत सिंह को भी दिया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे, अपील समिति सदस्य संजय जैन सभापति राजेन्द्र सूर्यवंशी, पार्षद प्रेम शाह भलावी,प्रमोद बंदेवार,अमित यादव भाजपा नेता देवेन्द्र टांडेकर,विजय पाल, अभिषेक चौरसिया आदि साथ रहे ।

