जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
जुन्नारदेव ----- जिला स्तरीय चयन फुटबॉल प्रतियोगिता वर्ग 14 , 17 , 19 बालक एवं बालिका का चयन जुन्नारदेव ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डूंगरिया में 2 सितंबर सोमवार को संपन्न कराया गया। जिसमें जिले के विभिन्न संस्थाओं के खिलाडी छात्र छात्राओं सहित व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे। उपस्थित व्यायाम शिक्षकों जिनमें पूर्वी कुमरे, धनंजय चौरसिया, कुलदीप सिंह एवं रूपेश विश्वकर्मा ने जिले के उत्कृष्ट खिलाडियों का चयन किया। इस अवसर पर प्राचार्य उमावि डुंगरिया मनोज मानकर एव्ं जिला क्रीड़ा प्रभारी अनुरोध शर्मा सहित स्टाफ के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। चयनित खिलाडियों को दिनांक 7 सितंबर को कुरई जिला सिवनी में भाग लेने हेतु निर्देशित किया गया है।

