सच की आँखे न्यूज़ उमरेठ:-प्रकृति का वंदन कार्यक्रम का आयोजन भाद्रपद के प्रथम पखवाड़ा समापन यानि अगस्त माह के आखरी दिन पर वर्षा रितु के समापन एवं शरद रितु के शुभारंभ अवसर पर एक नयी पहल करते हुये प्रकृति का वंदन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विभाग संयोजक डी.एस. राजपूत के मार्गदर्शन में उमरेठ खण्ड संयोजक विरेन्द्र शर्मा के निर्देशन में खण्ड के 11 मंडलो के सभी ग्रामों की शालाओं,ग्रामों के ग्रामीण जनो के द्वारा किया गया। जिसके अंतर्गत शाला के विद्यार्थी, रसोईयाँ, शिक्षक, एस.एम. सी. सदस्य, ग्रामीण जन, पालक, स्व सहायता समूह के सदस्यों के साथ अपने घर, विद्यालयों में लगें पेड़ एवं पानी के स्रोतो का पूजन किया गया* प्रकृति वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 3 सितंबर तक जागरुकता रैली के साथ, पेंटिग, सहित विविध कार्यक्रम आयोजित कियें जायेंगे।

