छिंदवाड़ा जिला की जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत यह खबर अवैध कोयला घोड़ावाडी उत्खनन और चोरी से संबंधित है, जो कि घोड़ावाड़ी क्षेत्र के बंद ओपन कस्ट 16/17 से हो रहा है। इस क्षेत्र में कोयला चोर सुबह से देर रात तक जान जोखिम में डालकर कोयले की खुदाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल के बच्चे भी इस अवैध गतिविधि में शामिल हैं और कोयला चोरों द्वारा उन्हें कम मजदूरी पर काम करवाया जा रहा है। कोयला ₹100 प्रति बोरी के हिसाब से खरीदा जा रहा है और फिर पिकअप वाहनों के जरिए उमरेठ और नवेगांव की ओर ले जाकर महंगे दामों में बेचा जा रहा है।
इस अवैध खनन पर प्रशासन का कोई अंकुश नहीं दिखता, जिससे कोयला चोरों और तस्करों के मन में किसी तरह का डर नहीं है। वे बंद खदानों को फिर से खोदकर कोयले की अवैध खुदाई करते हैं और इसके लिए मजदूरों को दिहाड़ी पर रखा जाता है। साइकिल, बाइक, और सड़कों पर बोरी रखकर भी यह कोयला खुलेआम ढोया जाता है और बाद में पिकअप द्वारा अन्य स्थानों पर भेजा जाता है।
यह खबर अवैध कोयला खनन की गंभीर स्थिति और उसमें शामिल लोगों की बेखौफ गतिविधियों को उजागर करती है, जो स्थानीय प्रशासन और कानून-व्यवस्था की विफलता की ओर संकेत करती है।