रेलवे स्टेशन में जगह जगह पर प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी एवं मीडिया संगठन के सभी पत्रकार साथी का हुआ भव्य स्वागत
छिंदवाड़ा न्यूज़:- प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी एवं मीडिया संगठन जिला अध्यक्ष छिंदवाड़ा मनेश साहु और पांडुरना जिला अध्यक्ष राम ठाकरे एवं माउंट आबू की यात्रा पर निकले एवं सभी पत्रकार पत्रकार बंधुओं का विभिन्न स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया। यह यात्रा न केवल एक सांस्कृतिक यात्रा है, बल्कि पत्रकारिता जगत में आपसी सहयोग और समर्पण का एक अनूठा उदाहरण भी प्रस्तुत करती है। छिंदवाड़ा से इटारसी स्टेशन तक यात्रा के दौरान कई जगहों पर स्थानीय निवासियों और गणमान्य व्यक्तियों ने पत्रकार बंधुओं का जोरदार स्वागत किया। उनके सम्मान में फूल-मालाएं पहनाई गईं और शुभकामनाएं दी गईं। स्वागत समारोह में स्थानीय संगठनों ने भी भाग लिया, जिन्होंने पत्रकारों के कार्य और उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों की सराहना की।
यात्रा में भाग लेने वाले सभी पत्रकार बंधु माउंट आबू की इस यात्रा को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं। यात्रा के दौरान वे विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा करेंगे और पत्रकारिता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। इस यात्रा से न केवल आपसी सौहार्द बढ़ेगा, बल्कि पत्रकारिता के क्षेत्र में नवीन विचारों का आदान-प्रदान भी होगा।छिंदवाड़ा से माउंट आबू तक की इस यात्रा के सफल और सुखद होने की सभी ने कामना की है।
यात्रा में हेमराज मांडेकर प्रदेश संगठन मंत्री मीडिया संगठन, रमेश पाठे मध्य प्रदेश मीडिया संगठन जिला सदस्य भीमसेन धंनतोले ,संतोष नागेश ,अर्जुन मरापे भागलाल यदुवंशी,उपाध्यक्ष अनूप साहू ,चेतन साहू, राहुल साहू ,जवल धुर्वे सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे।