51 वर्षों से विराजमान हो रहे चटोर भगवान श्री गणेश
जुन्नारदेव ----- नगर के वार्ड क्रमांक 4 निवासी कमल वैद्य 51 वर्षों से श्री गणेश प्रतिमा को स्थापित करते आ रहे हैं वर्तमान में यह 63 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके हैं किंतु श्री गणेश भगवान को स्थापित करने का जज्बा बचपन और जवानी जैसा आज भी बना हुआ है। प्रतिवर्ष नगर के लोगों को चटोर गणेश देखने का उत्साह बना रहता है, जहां पर श्री वैध आकर्षक झांकियां का समावेश कर मूर्तियां स्थापित करते हैं इस दौरान उनके द्वारा बच्चों की पसंद की चॉकलेट भी उन्हें आरती और प्रसाद के दौरान वितरित की जाती है। गणेश उत्सव के चार माह पूर्व ही तैयारियां प्रारंभ की जाती है, जहां पर पूर्ण सजावट के साथ-साथ मूर्तियों को कैसा आकार देना है जिससे लोग आकर्षित हो, यह कुम्हार के पास बैठकर स्वयं बनवाया जाता है। वर्तमान में भगवान श्री गणेश जी की शादी की झांकी नगर में विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में नगर वासियों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण अंचलों से भी लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इस आकर्षक झांकी में भगवान ब्रह्मा विष्णु महेश के साथ माता पार्वती लक्ष्मी और सरस्वती जी विराजमान है साथ में रिद्धि सिद्धि भगवान श्री गणेश को वरमाला पहनती नजर आ रही है साथ ही नदी और चूहा ढोलक और शहनाई बजाते नजर आ रहे हैं साथ ही ब्राह्मण द्वारा विवाह संपन्न कराए जाने की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। आरती के पश्चात प्रतिदिन गणेश भगवान की शादी के लड्डू भी वितरित किए जा रहे हैं यह लड्डू 11 दिन तक निरंतर वितरित किए जाएंगे। कमल वैद्य ने अविवाहित पुरुष एवं यूवतियों से जिनका विवाह नहीं हो रहा है इस झांकी का दर्शन कर सच्चे हृदय से मन्नत मांगने की बात भी कही है जिससे उनकी मन्नते पूरी होगी।