का हुआ भव्य स्वागत
अमरवाड़ा-
ग्राम छुई के ऐतिहासिक दंगल में सांसद विवेक साहू, विधायक राजा कमलेश शाह ने पहुँचकर क्षेत्रीय पहलवानों का उत्साहवर्धन कर कार्यक्रम में शिरकत की ।सांसद विवेक बंटी साहू ने गणेशोत्सव की शुभकामनाएँ देते हुए कहा आपका सांसद आपके लिये २४ घंटे उपलब्ध है ।छिन्दवाड़ा ज़िले के विकास और लोगो की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा आपके बीच आता रहूगा ।विधायक कमलेश शाह द्वारा दंगल समिति को आयोजन हेतु सहयोग राशि प्रदान की गई ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गंभीर सिंह चौधरी भाजपा ज़िला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी भाजपा नेता नितिन तिवारी दीपक नेमा विनोद चौरसिया भूपसिंह पटेल विनोद चंद्रवंशी शैलेंद्र पटेल संतु साहू कुबेर पटेल विनोद साहू निलेश साहू अभय चौरसिया सहित भाजपा नेता एवम् ग्रामवासी उपस्थित रहे ।,