जुन्नारदेव --: कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने जुन्नारदेव एवं नागदेव निमोटी का दौरा कर नागदेव मंदिर स्कूल, हॉस्पिटल, एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया। निमोटी नागदेव मंदिर में फैल रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए एसडीएम तहसीलदार को कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया। वहीं जुन्नारदेव एसडीएम कोर्ट का निरीक्षण कर प्रकरणों के संबंध में दिशा निर्देश दिए। इसी दौरान समस्त पटवारी की बैठक लेकर नक्शा तरमीन एवं ई केवाईसी करने के निर्देश दिए। तथा सभी पटवारी को राजस्व महाभियान के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों के लिए शीघ्र ही कोयला खदानें खोलने के प्रयास किया जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि कृषि क्रांति लाने के लिए उन्नत किस्म के मक्का गेहूं के बीज बलवाए गए हैं। जिससे फसल उत्पादन अधिक होगा एवं किसानों की आमदनी दुगुनी होगी। तथा तामिया क्षेत्र में मसाला पौधों की खेती की जा रही है।कलेक्टर महोदय द्वारा बताया गया कि पालचौरई में मोती की खेती गुरुवार से प्रारंभ की जा रही है। मोती की खेती के लिए ऐसे छोटे तालाबों का चयन किया जाता है जिसमें 12 महीने पानी उपलब्ध रहे। इस दौरान एसडीएम कामिनी ठाकुर, तहसीलदार राजेंद्र टेकाम, नायब तहसीलदार सुरेंद्र बोरकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेहा धुर्वे एसडीओ पुलिस राजेश बंजारे थाना प्रभारी राकेश बघेल अपील समिति सदस्य पार्षद संजय जैन सहित समस्त पत्रकार उपस्थित थे।

