छिंदवाड़ा/ 16 सितंबर 2024/ गणेश विसर्जन के दौरान व्यवस्थाओं की सुचारू रूप से देखरेख के लिए कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने आज छोटा तालाब और चंदन गांव स्थित कुलबेहरा नदी का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, नगर निगम कमिश्नर श्री सी.पी. राय, एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने विसर्जन स्थल पर की जा रही तैयारियों और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि विसर्जन के दौरान नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।साथ ही उन्होंने नगर निगम को सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और पुलिस बल को भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए।