पांढुर्णा|आगामी दिनों में मनाए जाने वाले गणेशोत्सव और ईंद मिलादुन्नबी त्यौहार को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।कलेक्टर अजय देव शर्मा द्वारा प्रशासनिक व्यवस्थाओं का विवरण प्रस्तुत किया । नीरज सोनी एडिशनल एस पी ने त्यौहार के दौरान किए जाने वाले पुलिस इंतजामों की जानकारी दी ।
बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष वैशाली महाले, पूर्व न्यायधीश प्रकाश भाऊ उईके,नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोड़े उपस्थित रहे इन सभी के द्वारा बहुमूल्य सुझाव दिए गए , सीईओ ललित चौधरी, सीएमओ नितिन बिजवे सहित सभी प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी व समिति सदस्य मौजूद रहे। बैठक में त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर चर्चा की गई।
बैठक में सामाजिक बंधुओं व गणमान्य नागरिकों ने त्यौहारों के आयोजन के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए अपने सुझाव भी दिए। अधिकारियों ने गणेशोत्सव के दौरान साफ-सफाई और लाइट व्यवस्था सुचारू रखने की बात कही। साथ ही त्यौहारों के दौरान मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था न बिगड़े, इस पर भी दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को त्यौहारों के अवसर पर जिले की व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि त्यौहारों के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। पुलिस सभी जगह गश्त करेगी। जिला प्रशासन ने सभी समितियों और आयोजकों को त्यौहारों के सार्वजनिक आयोजनों के दौरान सभी गाईड-लाईन व निर्देशों का पालन करने को कहा।
अधिकारियों से कहा गया कि त्यौहारों के दौरान जिले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या गड़बड़ी ना हो। साथ ही त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएं। अनैतिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। आयोजनों के दौरान कोई अव्यवस्था होने पर तत्काल पुलिस व संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचना दे। इसके अलावा एसडीएम व संबंधित थाना प्रभारी को आयोजकों की सूची मोबाईल नंबरों सहित उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया। गणेश पंडालों में सुरक्षा की दृष्टी बिजली के तारों को सुव्यस्थित तरीके से लगाने और गणेश विसर्जन के दौरान निर्धारित स्थानों व नियत तिथी पर ही प्रतिमा विसर्जन करने के लिए निर्देशित किया।

