पांढुर्णा\सौसर |कृष्ण जन्माष्टमी के बाद लोगों में गणेश चतुर्थी को लेकर उत्साह देखा जा रहा है,7 सितंबर को शुभ मुहूर्त में विघ्नहर्ता घर-घर विराजे जाएंगे इसके लिए घरों में तैयारियां शुरू हो गई है|वही मूर्ति कलाकार भी प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हुए|नगर के कई स्थानों में प्रतिमा बनाई जा रही है, इसमें नगर की मूर्तिकार आकर्षक एवं सुंदर प्रतिमा बना रहे हैं,इसके अलावा नगर के कुंभारपुरा में छोटी-छोटी गणेश प्रतिमाओं की दुकानें सजने लगी है,जिसे देखने पर नागपुर के चिताओली जैसा दृश्य प्रतीत होता है|मूर्तिकार नेमीचंद धंतोले ने बताया कि वह पिछले 30-40 साल से मूर्तियां बना रहे हैं,यह उनका पूश्तैनी धंधा है,जिसे तीन-चार महीने पहले से ही शुरू कर देते हैं,ताकि गणेश चतुर्थी तक सभी मूर्तियां तैयार हो जाए|उनके द्वारा बनाई गई हर मूर्ति विशेष कारीगरी और ध्यान से तैयार की जाती है| मूर्तिकार गज्जू धनतोले,निकेश धंतोले ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से मूर्ति बनाने का काम कर रहे हैं और नागपुर से मूर्ति का सांचा लाते हैं|एक मूर्ति बनाने में कम से कम 15 दिन का समय लगता है,3 महीने पहले ही तैयारी शुरू करते हैं,तब जाकर समय पर मूर्तियां तैयार होती है| परिवार के छोटे बड़े सदस्य मिलकर इस कार्य को करते है| मूर्तिकार का यह भी कहना हैं की मूर्ति बनाने के कार्य को मेहनत बहुत लगती है लेकिन उतनी आमदनी नहीं होती|जैसे-तैसे परिवार का गुजारा चलाते हैं|
लोधीखेड़ा के कुंभारपुरा में गणेश प्रतिमा का सजने लगा बाजार
September 06, 2024
0
लोधीखेड़ा के कुंभारपुरा में गणेश प्रतिमा का सजने लगा बाजार
Tags

