जुन्नारदेव ----- नगर की सड़कों पर तेज आवाज एवं कान फोडू साइलेंसर का उपयोग कर बुलेट चलाने वाले एवं आम जनता को बुलेट की कर्कश ध्वनि से परेशान करने वाले को गुरुवार शाम को पुलिस स्टाफ उपनिरीक्षक मुकेश डोंगरे एवं प्रधान आरक्षक कपूर चंद ने जुन्नारदेव बाजार में पकड़ा। बुलेट चालक सहित बुलेट को जुन्नारदेव थाना लाया गया जहां पर साइलेंसर बदलवाने एवं जुर्माने की कार्यवाही थाना प्रभारी राकेश बघेल के मार्गदर्शन में की गई।

