कुख्यात राशन तस्कर शहजाद हुआ गिरफ्तार
न्यायालय में पेश कर भेजा गया जेल
जुन्नारदेव ----- जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत ग्राम बिलावर कला में शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता शहजाद अहमद निवासी पनारा के द्वारा खाद्यान्न वितरण करने में अनियमितता एवं खाद्यान्न गेहूं, चावल, नमक इत्यादि का गबन किया गया जिसकी जांच संबंधित विभाग के द्वारा की गई, जांच में करीब 10 लाख के खाद्यान्न का हेरफेर पाया गया । जांच रिपोर्ट पर से आरोपी शहजाद अहमद के विरुद्ध थाना जुन्नारदेव में अपराध क्रमांक 291/2024 धारा 409 भारतीय दण्ड संहिता और धारा 3,7 आवश्यक वस्तु अधिनियम दर्ज किया गया और मामले में आरोपी शहजाद अहमद को गिरफ्तार किया गया है। जहां से न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है। गौरतलब हॉकी आदिवासी विधानसभा क्षेत्र जो नरदेव में अनेकों राशन दुकान ऐसी है जहां पर गरीबों के राशन को डकारने का कार्य समिति संचालकों द्वारा किया जा रहा है जिन पर ग्रामीण द्वारा कार्रवाई की मांग भी की जा रही है अब इस मामले में गिरफ्तारी और जेल भेज दिए जाने के बाद नए मामले उजागर होने की उम्मीदें जताई जा रही है।

