तामिया के वार्ड नं. 15 में विकास कार्यों को गति देने हेतु स्थानीय पंच श्रीमती आरती साहू ने सांसद श्री विवेक बंटी साहू को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नल-जल योजना की मांग, सड़क किनारे नाली निर्माण, बन्दा रोड पर सड़क निर्माण, गुलमोहर कॉलोनी में सड़क सुधार, और महिला बाल विकास मोहल्ला रोड के निर्माण के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का आग्रह किया गया।
ग्रामीणों ने इन बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर अपनी चिंता जाहिर की और कहा कि इन कार्यों के पूर्ण होने से क्षेत्र के निवासियों को सुविधा मिलेगी। सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने ज्ञापन पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि तामिया के विकास के लिए सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है।
ग्रामवासियों को उम्मीद है कि इन कार्यों के संपन्न होने से क्षेत्र की आधारभूत संरचना में सुधार आएगा और उन्हें बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी।