दिवस ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का किया गया आयोजन
छिन्दवाड़ा/ 22 सितंबर 2024/ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जिले के विकासखंड तामिया में पोषण माह दिवस ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत महिला एवम बाल विकास जिला छिन्दवाडा परियोजना तामिया के अन्तर्गत पोषण माह दिवस में महिला एवं बाल विकास समिति की सभापति श्रीमती पार्वती डेहरिया, परियोजना अधिकारी व सेक्टर पर्यवेक्षक और सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पोषण माह दिवस ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पोषण प्रदर्शनी लगाई गई और पोषण आहार से बने हुए व्यंजन, फलदार सब्जियां पौष्टिक आहार रखे गए एवं पोषण संबंधी समझाईश दी गई।