मनेश साहू संपादक 9407073701=नागपुर, हिंगणा विधानसभा— हिंगणा विधानसभा के मण्डल की महत्वपूर्ण बैठक आज सम्पन्न हुई, जिसमें भाजपा के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन की मजबूती और आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए रणनीतियों पर चर्चा करना था।
इस अवसर पर हिंगणा विधानसभा के प्रवासी प्रभारी एवं जुन्नारदेव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री आशीष ठाकुर पंद्राम ने बैठक का नेतृत्व किया। बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए और पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए समर्पित होकर काम करने पर जोर दिया।बैठक में जिला महामंत्री आदर्श पटले, मंडल अध्यक्ष विकाश डाबेगर, महामंत्री गजेंद्र खोबे, माझी जिलाध्यक्ष संध्या ताई, जिला उपाध्यक्ष विशाल भोसले, सरपंच उमेश आमडकर और नगर अध्यक्ष लता ताई गौतम समेत कई प्रमुख नेता उपस्थित थे।इस बैठक के माध्यम से भाजपा ने अपने संगठन को मजबूत करने और हिंगणा विधानसभा में पार्टी को और भी सक्रिय बनाने के संकल्प को दोहराया। सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी की जीत के लिए कड़ी मेहनत करने का वादा किया।