पांढुर्णा|नांदनवाड़ी चौकी प्रभारी आशीष भीमते के अनुसार घायल को निकालकर उन्हें अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटना ग्रस्त बस में 3 लोग सवार थे। यह घटना बुधवार की दोपहर देड के आसपास की बताई जा रही है
पांढुर्णा से कोंढाली जा रही एक बस क्रमांक MP 50 P 1062 दुर्घटना ग्रस्त हुई है। यह घटना कोंढाली और भाजीपानी के पास हुई है। बस में 3 लोग सवार थे। घटना के बाद लोगो की मदत से घायलो को बहार निकाला।
यह घटना उस समय हुई जब चलती बस का स्टेरिंग अचानक फेल हो गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा गिरी। इस हादसे में चालक आदिल दुर्घटना ग्रस्त बस में फंसा रहा। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बहार निकालकर सभी घायलो को नांदनवादी अस्पताल भेजा गया है।

