जुन्नारदेव ---- 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय स्टाफ द्वारा पौधारोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर संगीता वाशिंगटन के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों को तिलक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया इसके उपरांत महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आरडी वाडिवा के जन्मदिवस अवसर पर उन्हें विद्यार्थियों सहित स्टाफ द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई। महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में फलदार एवं छायादार पौधे आरोपित किए गए इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ से वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एके टांडेकर, प्रो आरडी वाडिवा, प्रो आरके चंदेल, डॉ रश्मि नागवंशी डॉ एसके शेल्डन, प्रो मनोज मालवीय, नीरज पाल, एनसीसी अधिकारी मोहम्मद आबिद सहित महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित था।

