मोरडोंगरी के समीप हुई भीषण सडक दुर्घटना,बाइक सवार का शरीर दो हिस्सों मे बटा |
पांढुर्ना |जानकारी के अनुसार मृतक का नाम गोलू पिता तुलसीराम देशमुख है। जिसकी उम्र 35 साल है और सिवनी गांव का निवासी है।शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। वहीं वाहन को जब्त किया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार है ट्रक नम्बर आर. जे.07. टी. 8429 है । दुर्घटना मोरडोगरी फोरलेन हाईवे पर गुरुवार की शाम करीब 5:30 बजे एक सड़क दुर्घटना हुई। जहां एक तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक सवार को बुरी तरह कुचल दिया। घटना जबरदस्ती की थी मृतक ट्राले के पीछे के चक्के में जाकर फंस गया और सिर धड़ से अलग हो गया, गोलू देशमुख फोरलेन सड़क मोटरसाइकिल के पार कर रहा था। हालांकि वाहन चालक ने बाइक सवार को काफी बचाने का प्रयास किया। आखिर बाइक सवार ट्राले के पहिए में फंसकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

