पांढुर्णा |दिनांक 05 सितंबर 2024 को कलेक्टर पांढुर्णा की अध्यक्षता में कार्यालय कलेक्टेट सभाकक्ष पांढुर्णा में स्वच्छ भारत मिशन सर्वेक्षण-2024 के संबध में बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में सुश्री नेहा सोनी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पांढुर्णा तहसीलदार पांढुर्णा, श्री नितीन कुमार बिजवे परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण पांढुर्णा, श्री पुष्पेन्द्र शर्मा पीआईयु सदस्य स्वच्छ भारत मिशन, श्री ललीत कुमार चौधरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पांढुर्णा मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं सहायक यंत्री/उपयंत्री नगरपालिका परिषद पांढुर्णा, सौंसर, नगर परिषद पिपला नारायणवार, मोहगांव, लोधीखेडा जिला पांढुर्णा उपस्थित रहे। श्री पुष्पेन्द्र शर्मा पीआईयु सदस्य स्वच्छ भारत मिशन द्वारा पीपीटी के माध्यम से पांढुर्णा जिले की नगरीय निकायों द्वारा स्वच्छता से संबधित किये गये कार्यों की जानकारी दी गई साथ ही आगामी दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के संबंध में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। बैठक में सभी नगरीय निकायों को आदेशित किया गया कि, स्वच्छ भारत मिषन-2024 अंतर्गत समस्त नगरीय निकायों के वाहनों में जीपीएस एक्टिव करें ताकि, डोअर टु डोअर कचरे का संग्रहण किया जा सकें, सभी घरो में हरा एवं नीला डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखे जाने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाये साथ ही व्यावसायिक क्षेत्रों के दुकानो में तथा शासकीय अधिकारी / कर्मचारीयों के आवासों में भी अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखे जाने एवं नगर के सौदर्गीकरण पर विशेष ध्यान केन्द्रीत करते हुये सौदर्याकरण किया जावे, साथ ही समस्त व्यापारियों स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के संबध में 15-15 दिनों में बैठक आहुत कर नगर को स्वच्छ बनाये जाने संबधी चर्चा की जावे, आदेषित करते हुये समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारियों एवं स्वच्छता प्रभारीयों को निरन्तर शहर में भ्रमण कर साफ सफाई का सतत निरीक्षण किये जाने हेतु आदेशित किया गया।

