जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा, 23 सितंबर 2024: मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति, भोपाल द्वारा संचालित जनमंगल संस्थान, छिंदवाड़ा के माध्यम से आज जुन्नारदेव ब्लॉक के ग्राम जामकुंडा में स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को HIV, TB, STI और अन्य स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। इसके पश्चात लक्षित जनसंख्या की विभिन्न स्वास्थ्य जांच की गईं।
शिविर में कुल 253 लोगों का ओपीडी में पंजीकरण हुआ, जिनमें से 223 व्यक्तियों की HIV, SYP (सिफिलिस) और हेपेटाइटिस बी की जांच की गई। इसके साथ ही 28 व्यक्तियों की टीबी स्क्रीनिंग भी की गई।
शिविर में किए गए प्रमुख परीक्षण:
उपस्थित सदस्य: इस शिविर में जनमंगल संस्थान के श्री दिवाकर कराडे (DRP), श्री अकील अहमद (ZS), श्री नितेश डेहरिया (ZS), ग्राम सरपंच श्रीमती ममता कुमरे, उपसरपंच श्री राकेश खरे, लैब टेक्नीशियन वरनिता पाटिल, आशा पर्यवेक्षक किरण खातरकर और आशा कार्यकर्ता सरला बंदेवार एवं आस्था खातरकर (CLW) की उपस्थिति रही।
यह स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जहां कई ग्रामीणों ने लाभ उठाया और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त किया।