परासिया। सच की आंखें न्यूज़। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत परासिया के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, कोसमी हनुमान मंदिर में सफाई कार्य का आयोजन किया गया। इस श्रमदान कार्यक्रम में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस अभियान का नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट अंकित दुबे, इंस्पेक्टर एग्जीक्यूटिव शशांक विश्वास, सब इंस्पेक्टर विशाल, और सिटी जीटी उमेश सूर्यवंशी ने किया। उनकी पूरी CISF टीम ने मिलकर मंदिर प्रांगण की सफाई की और स्वच्छता के महत्व को उजागर किया।
मंदिर में स्वच्छता अभियान का उद्देश्य न केवल धार्मिक स्थलों की सफाई करना था, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना भी था। CISF टीम के इस श्रमदान से स्थानीय लोगों में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक संदेश पहुंचा।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने भी सहयोग किया और स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ सके।